Bihar Election Result: खेसारी लाल और तेजस्वी यादव पीछे, मैथिली ठाकुर 8 हजार वोटों से आगे

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव का आज परिणाम आने वाली है। सुबह 8 बजे से वोटों की गणना शुरू हो गई है। भाजपा,राजद, जेडयू और लोजपा के प्रशंसक लगातार अपने चहेते प्रत्याशियों के जीत की कामना कर रहे है। चुनाव से पहले एनडीए औऱ इंडी गठबंधन ने जमकर प्रचार प्रसार किया था। दोनों ही दलों ने बंपर जीत का दावा किया था। अब चुनाव परिणाम ही बताएगा कि कौन कितना पानी में है।

कौन कितना आगे

  • राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव 3000 वोट से पीछे
  • खेसारी लाल यादव 1600+ वोट से पीछे
  • तेज प्रताप यादव 13000+ वोटों से पीछे
  • अनंत सिंह मोकामा से 14000+ वोटों से आगे
  • मैथिली ठाकुर भी 8000+ वोटों से आगे
  • विजय सिन्हा भी लखीसराय से आगे

बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा में दो चरणो में वोटिंग हुई थी। एनडीए कही ना कही पीएम मोदी और नीतिश कुमार को आगे रखकर चुनाव लड़ रही है। केंद्र सरकार ने बिहार को भारी भरकम बजट भी दिया था। चुनाव रैली के दौरान भी भाजपा ने कई बड़े वादे किए थे। इधर तेजस्वी यादव ने हर घर सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। अब देखने वाली बात होगी कि जनता किसके पाले में जाएगी। रात 10 बजे तक सारी चीजें क्लियर हो जाएगी।

READ MORE: बिहार में हो गया खेला… RJD-JDU नहीं इस पार्टी के कैंडिडेट सबसे आगे, क्या 2025 में बदल जाएगा राज्य का पूरा समीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *