रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अपने एक्स हैंडल के माध्यम से सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य हेतु संकल्पित है। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने के उद्देश्य से “सीएम आईटी फेलोशिप कार्यक्रम” की शुरुआत की गई है।
प्रदेश के युवाओं को फायदा
यह योजना केवल एक करियर विकल्प नहीं, बल्कि तकनीक के माध्यम से समाज और प्रदेश के विकास में भागीदार बनने का अद्भुत अवसर है। यह पहल युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगी और छत्तीसगढ़ को डिजिटल युग में अग्रणी राज्य बनाएगी।