छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। अपने एक्स हैंडल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि हरेली के दिन गाय बैलों को आटे की लोंदी खिलाए जाने की परम्परा है लेकिन आज गायों की कोई परवाह नहीं की जा रही।
भूपेश बघेल ने कहा कि गाय के नाम पर वोट मांगने वालों के राज में गायें काटी जा रही हैं, भाजपा के राज में आज भारत विश्व में बीफ एक्सपोर्टिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। उन्होंने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर भी बड़ा बयान दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी कि कार्रवाई पर कहा कि उनके दिमाग में भूपेश बघेल का डर बसा हुआ है। उद्योगपति के खिलाफ बोलने वाले पर कार्यवाही हो रही है। हम विधानसभा में तमनार का मुद्दा उठाने वाले थे लेकिन मेरे बेटे के जन्मदिन पर उन्होंने बिना नोटिस दिए द्वेष पूर्ण कार्रवाई करके गिरफ्तार कर लिया।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हमने जब से होश संभाला तो देखा कि बाबूजी भी जेल गए थे। वह कहते थे कि जेल मेरा दूसरा घर है। मेरे पिता को जोगी सरकार ने जेल भेजा और उनकी सरकार चली गई। मुझे रमन सिंह सरकार ने जेल उनकी सरकार चली गई। अब मेरे बेटे को मोदी ने जेल भेजा है। इनकी भी डबल इंजन की सरकार गिर जाएगी।