हां भाई सही है… अवारापन 2 में इस एक्ट्रेस की हुई एंट्री, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Awaarapan 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में है। पवन की कल्याण (Pawan Kalyan) की ओजी और अदवि शेष (Advi Sesh) की G2 में एक्टर खूंखार विलने का रोल प्ले करने वाले है। इन दोनों फिल्मों के अलावा इमरान की एक और फिल्म आने वाली है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अगर यह फिल्म अच्छी निकली तो इमरान एक बार फिर बॉलीवुड के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हो सकते है।

2026 में होगी रिलीज

इमरान की जिस फिल्म के बारे में हम बात कर रहे है। उसका नाम अवारापन 2 है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग लेवल का क्रेज देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2026 में रिलीज Awaarapan 2 Release Date: के लिए शेड्यूल है। अब इस फिल्म के लीड एक्ट्रेस का नाम फाइनल हो गया है। अवारापन 2 में दिशा पाटनी इमरान हाशमी के साथ रोमांस करते दिखाई देने वाली है। जिसको लेकर फैंस के बीच भारी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

साल 2007 में आई थी अवारापन

बता दें कि अवारापन साल 2007 में रिलीज हुई थी। जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था। इमरान हाशमी और श्रिया शरण इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था। उस समय यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित Awaarapan 2 Release Date हो गई। हालांकि समय बढ़ने के साथ इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। आज इस फिल्म की गिनती हिंदी सिनेमा की वन ऑफ दी बेस्ट रोमांटिक फिल्मों के रूप में होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *