ALPHA Movie Postponed: यशराज बैनर को वार 2 की असफलता ने बुरी तरह तोड़ दिया है। भारी भरकम बजट के साथ बनाई गई war 2 टिकट खिड़की पर बुरी तरह पिट गई। इस फिल्म ने यशराज बैनर को इतना बड़ा झटका दिया कि स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म ‘ALPHA’ की रिलीज डेट चार महीने आगे बढ़ानी पड़ी।
यशराज की महिला सेंट्रिक स्पाई फिल्म ALPHA
ALPHA फिल्म के जरिए यशराज महिला स्पाई फिल्मों की शुरूआत करने जा रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ जैसी अभिनेत्री लीड रोल में है। जबकि बॉबी देओल इस फिल्म के मेन विलेन होने वाले है। वार 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी की एक झलक (ALPHA Movie Postponed) भी दिखाई गई थी। जिसे फैंस कि ओर से मिक्स रिस्पांस मिला था। जिसके चलते ही इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
READ MORE: ओह भाई…. Suny Deol ने अजय और अक्षय को पछाड़ा, IKKA में काम करने के लिए मिले सलमान से भी ज्यादा फीस
ALPHA की रिलीज डेट बदली
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि ALPHA अब दिसंबर महीने में रिलीज नहीं होगी। ALPHA को अब 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि (ALPHA Movie Postponed) ऋतिक रोशन और शाहरूख खान का भी इस फिल्म में अच्छा खासा कैमियों होगा, जो इस फिल्म के कलेक्शन को मजबूत करने का काम करेगा।
