Akshaye Khanna’s new film: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों है। जब से यह फिल्म रिलीज हुई है तब से सोशल मीडिया मे अक्षय खन्ना छाए हुए है। एक्टर द्वारा निभाया गया रहमान डकैता किरदार ट्विटर से लेकर इंस्टा रील और यूट्यूब में छाया हुआ है। इसी बीच अक्षय़ खन्ना की एक और बड़ी फिल्म को लेकर अपडेट निकल कर सामने आया है।
तीस मार खान की जोड़ी का कमबैक
बॉलीवुड मीडिया के मुताबिक अक्षय खन्ना अपने पुराने को-स्टार अक्षय के साथ फिर से कोलैब करने जा रहे है। जी हां दोस्तो तीस मार खान के बाद कुमार और खन्ना एक और कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। जिसका नाम है भागम भाग 2…. भागम के दूसरे पार्ट दोनों अक्षय फिर से अपने कॉमिक (Akshaye Khanna’s new film) टाइमिंग से लोगों को हंसाने का काम करेंगे।सालों बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर बड़े पर्दे पर सीरियस के बजाय कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे।
साल 2026 में होगी रिलीज
बता दें कि अक्षय खन्ना प्रशांत वर्मा की सिनेमैटिक यूनिवर्स में बन रही एक फिल्म असुर गुरू शुक्राचार्य के किरदार में नजर (Akshaye Khanna’s new film) आएंगे। मेकर्स ने उनका पहला लुक जारी भी किया है। जिसमें अक्षय काफी दमदार लग रहे है। एक बार में तो उन्हें कोई भी पहचान नहीं सकता है।
