Akhanda 2 Vs Dhurandhar: साल 2025 खत्म होने वाल है लेकिन उस पहले सिनेमाघरों में फिल्मों की तगड़ी टक्कर होने वाली है। जिसकी शुरूआत रणवीर सिंह की धुरंधर और नंदमुरी बालाकृष्ण की अखंडा 2 से होने वाली है। दोनों ही फिल्मों का अपने -अपने क्षेत्र में भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। धुरंधर को केवल हिंदी मार्केट में रिलीज किया जाएगा बल्कि अखंडा 2 को मेकर्स पैन इंडिया लेवल पर रिलीज कर रहे है।
5 दिंसबर को होने जा रही रिलीज
Akhanda 2 के मेकर्स तेलुगु के साथ-साथ हिंदी मार्केट में इस फिल्म का जमकर प्रसार कर रहे है। तेलुगु फिल्मों को आंध्रा और तेलंगाना के अलावा हिंदी भाषा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में अखंडा 2 के मेकर्स हिंदी क्षेत्र में इसका जमकर प्रचार कर (Akhanda 2 Vs Dhurandhar) रहे है। फिल्म की कहानी महाकुंभ से भी जुड़ी हुई है। अगर इसकी कहानी अच्छी रही तो ये फिल्म Dhurandhar की मुश्किलें बढ़ा सकती है। Akhanda 2 सिनेमघरों में 5 दिंसबर को रिलीज होने जा रही है।
फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें
Akhanda 2 को बोयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया है। बोयापति श्रीनु अपनी मास मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते है। बालाकृष्णा के साथ उन्होंने सिम्हा और अखंडा जैसी फिल्में बनाई थी। जिसने तेलुगु (Akhanda 2 Vs Dhurandhar) मार्केट में ताबड़तोड़ बिजनसे किया था। अब दोनों अखंडा 2 लेकर आ रहे है। जिससे फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है।
