इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौर पर गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल में रिकवरी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ODI में फील्डिंग करने के दौरान अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें काफी ज्यादा चोट आई थी और आंतरिक रक्तस्राव हुआ था।
चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया
बताया जा रहा है कि अब अय्यर खतरे से बाहर हैं और BCCI की मेडिकल टीम की देखरेख में अच्छे से रिकवरी कर रहे हैं। इस बीच श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान सामने आया है। अय्यर ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही फैंस और उनके लिए दुआ करने वाले लोगों का शुक्रिया भी अदा किया है। श्रेयस अय्यर ने एक्स पर लिखा कि वह अभी रिकवरी की प्रक्रिया में हैं और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होता जा रहे हैं।
फैंस का जताया आभार
अय्यर ने कहा कि उन्हें मिली सभी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए वह सभी के बहुत आभारी हैं। यह वाकई उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्हें अपने दुआओं में शामिल करने के लिए धन्यवाद।
