Border 2 Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी वार ड्रामा फिल्म BORDER 2 को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मेकर्स इसे ग्रैड ओपनिंग देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इस फिल्म में एक नहीं दो नहीं तीन नहीं ब्लकि सात गाने होने वाले है। मेकर्स ने आज एक भव्य कार्यक्रम के दौरान बॉर्डर 2 का पूरा एल्बम रिलीज किया। जिसमें एक से बढ़कर एक गाने देखने को मिल रहे है।
अनुराग सिंह कर रहे डायरेक्ट
बॉर्डर 2 को केसरी जैसी देशभक्ति से भरपूर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी साल 1971 में हुए इंडिया पाकिस्तान युद्ध के उपर पर आधारित होने वाला है। इस फिल्म में थल, जल और वायु सेना के शौर्य को दिखाया जाएगा। सनी इस फिल्म में फतेह सिंह कलेर का रोल प्ले कर रहे है। इस फिल्म के टीजर को एक तरफ फैंस की ओर से तगड़ा रिस्पांस मिला। वहीं दूसरी ओर कई लोग ने वीएफएक्स को लेकर बॉर्डर 2 को ट्रोल करने का काम किया।
READ MORE: T20 World Cup से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर टीम से बाहर, नाम जानकर चौंक जाएंगे
15 जनवरी को आएगा ट्रेलर
सनी देओल की इस फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी को आने वाला है। कल सुबह इसका भव्य ट्रेलर लॉन्च रखा गया है। उसके बाद इसे डिजीटली रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म के पहले दिन की कमाई इसके ट्रेलर पर निर्भर करेगी। अगर ट्रेलर दमदार निकला तो 23 जनवरी को बॉर्डर 2 पच्चास करोड़ प्लस की ओपनिंग लेगी। यदि ट्रेलर ओसत रहा तो 30 से 25 करोड़ की ओपनिंग यह फिल्म लेगी और उसके बाद फिल्म का भविष्य इसके स्टोरी पर डिपेंड करेगा।
