Border 2 Teaser Release date: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग मेगा बजट फिल्म Border 2 को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। अब इस फिल्म के टीजर को लेकर एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है। मेकर्स के मुताबिक 16 दिसंबर यानि विजय दिवस के मौके पर इसका पहला टीजर रिलीज किया जाएगा।
1000 करोड़ का बिजनेस करने का मांदा रखती है
विजय दिवस के मौके पर दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे कई बड़े शहरों में दोपहर 1 बजकर 30 मिनट में बॉर्डर 2 के टीजर को रिलीज किया जाएगा। इस दौरान फिल्म से जुड़े कई कलाकार मौजूद रहेंगे। कहा जा रहा है कि सनी देओल सैनिकों के साथ बॉर्डर 2 के टीजर को रिलीज करके विजय दिवस (Border 2 Teaser Release date) को सेलिब्रेट करेंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। यदि सबकुछ ठीक रह तो ये फिल्म 1000 करोड़ का बिजनेस करने का मांदा रखती है।
इंडिया की सबसे बड़ी वार ड्रामा फिल्म
Border 2 को 250 करोड़ से भी ज्यादा के बजट के साथ बनाया जा रहा है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरूण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। Border 2 को केसरी जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर अनुराग सिंह (Border 2 Teaser Release date) डायरेक्ट कर रहे है। ऐसे में इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें है। मेकर्स इसे इंडिया की सबसे बड़ी वार ड्रामा फिल्म के रूप में प्रमोट कर रहे है। अब देखना होगा कि Border 2 कितना पब्लिक के उम्मीदों पर खरी उतरती है।
