Abhanpur Road Accident:छत्तीसगढ़ के अभनपुर के छाटा सोनसिली मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि एक युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया।
दोनों गाड़ियों के उड़ गए परखच्चे
बताया जा रहा है कि परसदा (सोंठ) निवासी मनीष तारक (20 वर्ष) अपनी बाइक में सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान जैसे ही मनीष छाटा सोनसिली मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रही दूसरी (Abhanpur Road Accident) बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना के बाद घायलों को आनन फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां चिकित्सकों (Abhanpur Road Accident) ने मनीष तारक को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार अन्य लोगों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि चार में से दो की हालत नाजुक है।
