Rocky भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या, यश की ‘टॉक्सिक’ से डर गए रणबीर और आलिया, नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज डेट बदली

Love and War Postponed: साल 2026 के मार्च महीने में रॉकिंग स्टार यश की टॉक्सिक और रणबीर कपूर की लव एंड वार रिलीज होने वाली थी। इसे साल 2026 का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा था। जिसमें साउथ और बॉलीवुड के दो युवा सुपरस्टार भिड़ते लेकिन अब यह क्लैश टल चुका है। क्योंकि लव एंड वार के मेकर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए है।

2025 में होने वाली थी रिलीज

जी हां दोस्तों बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वार अब मार्च महीने में रिलीज नहीं होगी। इसे जून 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। पहले यह फिल्म (Love and War Postponed) साल 2025 में क्रिसमश के मौके पर रिलीज होने के लिए शेड्यूल थी लेकिन इसे मार्च तक पोस्टपोन कर दिया गया।

यश की फिल्म को होगा फायदा

अब कहा जा रहा है कि लव एंड वार की 75 दिनों की शूटिंग अभी भी बची हुई है। जिसके चलते इस फिल्म का मार्च महीने में रिलीज हो पाना मुश्किल है। ऐसे में राकिंग स्टार यश की टॉक्सिक (Love and War Postponed) मार्च में सोलो रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस में कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *