Raigarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़-कापू मार्ग में दर्दनाक हादसा हुआ था। जहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन राहगीरों की मौत हो गई। अब पुलिस ने इस मामले मे बड़ा एक्शन लिया और नाबालिग कार चालक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन लोगों की मौके पर मौत
यह पूरा मामला 30 अक्टूबर का है। जहां धरमजयगढ़-कापू मार्ग में एक सफेद रंग की कार (सीजी 13 बीई 1285) ने सड़क में चल रहे तीन राहगीरों को रौंद दिया। इस हादसे में ललीता (Raigarh Road Accident) मिंज (35 वर्ष, रामपुर निवासी), अमित किड़ो (25 वर्ष, सुगापानी, मैनपाठ) और फकीर मोहन पटेल की मौके पर मौत हो गई थी।
पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट
घटना को अंजाम देकर कार चालक फरार हो गए थे। पुलिस ने लंबी छानबीन की। इस दौरान उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला। इसी के आधार पर पुलिस ने कार की पहचान की और आरोपियों Raigarh Road Accident को दबोच लिया। घटना तो को लेकर पुलिस ने बताया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल अवैध है, बल्कि यह गंभीर जानमाल की हानि का कारण बन सकता है।
