रायपुर। प्रदेश में चार नवंबर विशेष गहण पुनरीक्षण(SIR) के तहच घर-घर सर्वे किया जाएगा। जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। जिस पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है। अजय चंद्राकर ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस राज में देश में दस बार एसआईआर हुआ है। यह चुनाव आयोग की नियमित प्रक्रिया है।
दीपक बैज को दिया करारा जवाब
अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के वोट छोड़ गद्दी छोड़ वाले बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल इधर-उधऱ की बात करती है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसी कारण जबरन आम जनता को बरगलाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। दीपक बैज के नक्सलियों के सरेंडर को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रया दिया।
READ MORE: ‘बस्तर में अब बंदूक नहीं, बल्कि…’, एकता परेड में छग की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल, सीएम साय बोले- प्रदेश रच रहा नया कीर्तिमान
कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल
अजय चंद्राकर ने कहा कि पहले सरकार और नक्सलियों के बीच किसी प्रकार की कोई गोपनीय वार्ता नहीं हुई है। सरकार का स्टैंड पूरी तरह से सही है। उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि उनकी सरकार में नक्सलवाद कैसे फैला वह यह बताएं। कांग्रेसने झीरम घाटी के आरोपियों को भी नहीं पकड़ा। अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि नक्सलियों के साथ कांग्रेस का संबंध रहा है।
