बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां कमल सागर नाम के युवा वकील ने पत्नि कोमल की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसके प्रेमी को ठहराया।
पत्नी को ठहराया मौत का जिम्मेदार
कमल सागर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी पत्नी कोमल मुझे और दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी विशाल के साथ चली गई है। यही दोनों मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। कमल ने पुलिस ने अनुरोध किया कि मेरी मौत के बाद बच्चों को उनकी मां के हवाले न किया जाए।
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना को लेकर युवक के परिजनों ने कहा कि कमल सागर बीते कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। घटना की जानकारी मिलते ही कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
