King Movie Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि शाहरूख इस फिल्म में एक खूंखार डॉन का रोल प्ले कर रहे है। जो अपनी चीजों को लेकर काफी ज्यादा गंभीर रहता है। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों काफी तेज गति से चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये फिल्म साल 2027 के पहले हॉफ में रिलीज हो सकती है।
KING का 2 नवंबर को आएगा टीजर
किंग फिल्म को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अब जल्द ही इसकी सारी अपडेट खुद मेकर्स देने वाले है। पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरूख खान के 60वें जन्मदिन यानि की 2 नवंबर के अवसर पर इस फिल्म का (King Movie Release Date) अनाउसमेंट होने वाला है। जिसमें शाहरूख खान का पहला लुक सामने रखा जाएगा।
READ MORE: बाप रे! Farzi Season 2 के लिए Shahid Kapoor को मिली अब तक की सबसे तगड़ी फीस? जानकर दिमाग घूम जाएगा
भारी भरकम बजट की फिल्म
बताया जा रहा है कि इस फिल्म को भारी भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है। शाहरूख खान अपनी इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ना चाह (King Movie Release Date) रहे है। किंग में शाहरूख खान के आपोजिट मेन विलेन के रोल में जूनियर बच्चन यानि अभिषेक दिखाई देने वाले है। अभिषेक पहली बार किसी फिल्म फुल ऑन विलेन किरदार में दिखाई देंगे।
READ MORE: तो क्या Thamma फ्लॉप हो जाएगी… Ek Deewane Ki Deewaniyat और Thamma, जानिए किस फिल्म में ज्यादा दम
शाहरूख की इस फिल्म की कास्टिंग भी काफी तगड़ी है। अभिषेक के अलावा अनिल कपूर, रानी मुर्खजी, विक्रांत मेस्सी, अभय वर्मा, सुहाना खान और दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा है। अगर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद स्टोरी को अच्छी तरह से पुल ऑफ कर लेते है, तो ये फिल्म (King Movie Release Date) 1500 करोड़ की कमाई करने का मांदा रखती है। खैर 2 नवंबर को इस फिल्म का छोटा सा टीजर फैंस को देखने को मिल सकता है।
देखें वीडियो:-
