JAAT 2 Director Change: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने अपनी बिग बजट एक्शन एंटरटेनर फिल्म इक्का का पहला लुक शेयर किया था। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इसी बीच उनकी एक और फिल्मों को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म रहा। जिसका नाम है जाट पार्ट 2..
जाट का डायेक्टर चेंज
जाट इसी साल अप्रैल महीने में रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब इसी फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर को लेकर बड़ा पंगा (JAAT 2 Director Change) हो गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि जाट के दूसरे पार्ट को गोपीचंद मलेलिनी नहीं बल्कि कोई और डायरेक्टर डायरेक्ट कर सकता है।
सनी देओल के फैंस नाराज
ऐसे में सनी देओल के फैंस खासा नाराज दिखाई दे रहे है। तेलुगु मीडिया की माने तो जाट 2 के लिए देवदास जैसे सुपरहिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर श्रीराम आदित्य के नाम पर विचार किया (JAAT 2 Director Change) जा रहा है। वहीं पिंकविला कि माने तो दामिनी और घातक जैसी कल्ट फिल्मों के डायरेक्टर राज संतोषी जाट 2 को डायरेक्ट कर सकते है।
इनके नाम की चर्चा
हालांकि इसे केवल मीडिया बज ही माना जा सकता है क्योंकि अभी तक फिल्म के प्रोड्यूसर की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। जाट का पहला पार्ट थियेटर के साथ ओटीटी में सुपरहिट हुआ था। ऐसे में इसके दूसरे पार्ट को लेकर सनी के फैंस के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है।
