बलौदाबाजार। मंत्री टंकराम वर्मा ने सुहेला के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज तहसील कार्यालय का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए तहसील कार्यालय के खुलने से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन में आसानी होगी। साथ ही ग्रामवासियों को राजस्व सम्बंधित कार्यों के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें समय और सुविधा – दोनों का लाभ मिलेगा।
2 प्रतीक्षालय बनाने की घोषणा
मंत्री वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज ग्राम सुहेला, बलौदाबाजार में नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्राम सुहेला में डिजिटल क्रॉप सर्वे का सर्वेक्षण कार्य सफलतापूर्वक संपादित करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। साथ ही, इस दौरान किसान, ग्रामीण और सरपंच-पंच भाईयों-बहनों के लिए कुल 30 लाख रुपए की लागत से 02 प्रतीक्षालय बनाने की भी घोषणा की।
READ MORE: गौमाता की सेवा का प्रण लें…’, CM साय ने परिवार के साथ की गोवर्धन पूजा, प्रदेश के खुशहाली की कामना
नए तहसील कार्यालय के खुलने से शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन में आसानी होगी। साथ ही ग्रामवासियों को राजस्व सम्बंधित कार्यों के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें समय और सुविधा – दोनों का लाभ मिलेगा।
