Sunny Deol New Film Ikka: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में है। हाल ही में सनी ने अपनी नई फिल्म गबरू का पोस्टर लॉन्च किया था। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। गबरू फिल्म साल 2026 में 13 मार्च को रिलीज किया जाएगा। जिसको लेकर फैंस के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है।
2026 के दूसरे क्वाटर में रिलीज के लिए शेड्यूल
इसी बीच सनी देओल ने अपनी एक और फिल्म का पहला लुक शेयर कर दिया है। जिसमें सनी एक मिडिल एज व्यक्ति का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का नाम इक्का (Sunny Deol New Film Ikka) है। जिसे नेटफ्लिक्स प्रोड्यूस कर रहा है। इक्का को हिचकी फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे है। इक्का साल 2026 के दूसरे क्वाटर में रिलीज के लिए शेड्यूल है।
सनी और अक्षय के बीट कांटे की टक्कर
सनी के अलावा इस फिल्म में अक्षय़ खन्ना और दीया मिर्जा भी दिखाई देने वाली है। अक्षय और सनी 27 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने (Sunny Deol New Film Ikka) वाले है। इससे पहले दोनों साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर में दिखाई दिए थे। इक्का में सनी और अक्षय खन्ना के बीट कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा।
