बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल में पदस्थ शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय शराब सेवन कर मुर्गा पार्टी करते हुए दिखाई दिए। बेशर्म शिक्षक यहीं नहीं रूके और बच्चों के साथ गाली-गलौज करते भी पाए गए।
बिलासपुर डीईओ का बड़ा एक्शन
अब इस मामले में बिलासपुर डीईओ ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की। जांच में आरोप सही पाए गए।
इधर, घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया में हंगामा मच गया। इंटरनेट यूजर्स ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए है। कई लोगों ने तो शिक्षकों पर छात्रों का भविष्य खराब करने के आरोप लगाए। साथ शिक्षकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। विदित हो कि इससे पहले भी शिक्षकों के कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके है।
