तिरुवल्लूर । तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसने सभी को हौरान कर दिया है। जहां सिलंबरासन नाम के युवक ने पहले अपनी पत्नी प्रिया को मौत के घाट उतारा फिर शव को नीले ड्रम में भरकर जमीन में दफ़न कर दिया। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
पति ही निकला पत्नी का हत्यारा
बताया जा रहा है कि सिलंबरासन और प्रिया का अक्सर विवाद होता था। मृत महिला के पिता ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और पूछताछ के दौरान महिला के बच्चों ने भी कहा कि उनकी मां दो महीने से गायब है। जिसके बाद पुलिस को पति पर शक हुआ और उन्होंने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
नीले ड्राम में शव को दफनाया
सिलंबरासन ने पुलिस को बताया कि उसकी और प्रिया की अक्सर लड़ाई होती थी। 14 अगस्त को भी दोनों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद सिलंबरासन ने प्रिया की हत्या कर दी और उसकी लाश को ड्रम में भरकर घर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर ले गया। वहां जमीन में गड्ढा खोदकर उसने ड्रम को गाड़ दिया
