Koriya Double Murder Case: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जहां एक बेहरम दामाद ने खाट से बांधकर अपने सास और ससुर को पेट्रोल बम से उड़ा दिया। जिससे दोनों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। ससुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया।
दामाद ने सास ससुर का किया मर्डर
यह पूरा मामला जिले के बचरापोंडी चौकी थाना क्षेत्र का है। जहां 14 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि बड़े साल्ही गांव में रायराम केंवट के घर आग लग गई। दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची को देखा कि घर पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया और (Koriya Double Murder Case) मकान के अंदर से रायराम की जली हुई लाश मिली। जबकि उसकी पत्नी पार्वती बुरी तरह झुलस गई थी। उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया।
READ MORE: क्या ऐसे संवरेगा बच्चों का भविष्य…? नशे में धूत होकर स्कूल आया टीचर, बच्चों के सामने ही शर्ट उतार कर…
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और छानबीन में पता चला कि रायराम के कानपुर निवासी दामाद सुरेश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों को रतनपुर-कटघोरा मार्ग से अरेस्ट किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया।
