Jaat 2 Director Change: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में है। जिसमें लाहौर 1947, बाप, सूर्या, इक्का और जाट 2 जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। अभी जाट 2 से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जिसने सनी के फैंस को बड़ा झटका दिया है।
गोपीचंद को किया गया रिप्लेस
बताया जा रहा है कि मैत्री मूवी मेकर्स Jaat 2 को पहले पार्ट से ज्यादा बजट के साथ बनाना चाहते है। फिल्म की स्टारकास्ट और स्केल जाट वन की तुलना काफी बड़ी और लंबी होने वाली है। इसी बीच (Jaat 2 Director Change) खबर आ रही है कि जाट 2 को गोपीचंद मलिलेनी डायरेक्ट नहीं करने वाले है। उनको श्रीराम आदित्य नाम के Director से रिप्लेस कर दिया गया है।
बता दें कि जाट इस साल अप्रैल महीने में रिलीज हुई थी। जिसें फैंस की ओर से अच्छा खास रिस्पांस (Jaat 2 Director Change) मिला था। जाट ने दुनियाभर से 119 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में सनी देओल के डॉयलाग और रणदीप हुड्डा की खलनायकी को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
