KhalNayak 2 Anoucment: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म खलनायक का दूसरा पार्ट बनने वाला है। इस फिल्म में संजय के बजाय किसी यंग एक्टर को कास्ट किया जाएगा। जिसको लेकर फिल्म जगत में भयंकर बज देखने को मिल रहा है। वहीं कई लोगों का कहना है कि संजू बाबा अभी फिट है और उन्हें लेकर ही खलनायक 2 बननी चाहिए।
2026 में शुरू होगी शूटिंग
बताया जा रहा है कि खलनायक 2 की शूटिंग साल 2026 के पहले क्वाटर में शुरू हो जाएगी। इसे 200 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनाया जाएगा। 21 अक्टूबर यानि दीपावली के दिन खलनायक 2 (KhalNayak 2 Anoucment) की घोषणा हो जाएगा। फिल्म के लीड हीरो का नाम सीक्रेट रखा गया है, जो दिवाली के दिन ही पता चल पाएगा।
1993 में हुई थी रिलीज
बता दें कि खलनायक 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई थी। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिला था। खलनायक (KhalNayak 2 Anoucment) साल 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित, जैकी ऋॉफ और राखी गुलजार नजर आई थी।
