ये आशिक सबकी कहके लेगा… रांझणा के बाद फिर से आ रही धनुष की एक और तबाही फिल्म, Tere Ishk Mein की कहानी जानकर दिमाग घूम जाएगा

Tere Ishk Mein: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Tere Ishk Mein को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इसका टाइटल ट्रैक Tere Ishk Mein रिलीज हुआ है। जिसे फैंस कि ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। एर आर रहमान का म्यूजिक और अर्जित सिंह की आवाज इस गाने को लवर्स का नेशनल एंथम बनाने का काम कर रहा है। रही सही कसर फिल्म के हीरो और हीरोईन ने पूरी कर दी है।

धनुष और कृति की फ्रेश जोड़ी

Tere Ishk Mein में साल 2025 की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है। जब इसका अनाउसमेंट टीजर आया था। तब से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे। तमिल सुपरस्टार एक बार आनंद एल राय की फिल्म में दिखाई दे रहे है लेकिन इस बार वे एक मासूम आशिक नहीं बल्कि एक दिलजल लौंडे का किरदार निभा रहे है। जो अपनी प्रेमिका कृति सैनन को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस फिल्म में दोनों कलाकार की इंटेस परफॉमेंस लाजवाब है।

नवंबर महीने में होगी रिलीज

तमिल सुपरस्टार धनुष और कृति सैनन की यह फिल्म इसी साल नवंबर महीने के अंत में रिलीज हो रही है। फिल्म में दोनों कलाकार एक दूसरे को मरने और मारने पर उतारू है। कई लोग इसे रांझाना 2 भी कह रहे है। जिसमें इमोशन तो सेम है लेकिन इस बार हीरो हीरोईन के धोखे का पूरा हिसाब लेता है। अगर सब कुछ सही रहा तो Tere Ishk Mein साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में शुमार हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *