Border 2 Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे। इस अवसर पर मेकर्स उनकी अपकमिंग फिल्मों की अनाउसमेंट, टीजर लाने वाले है। जिसको लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखी जा रही है। 19 तारीख को सनी के फैंस को तीन चार सरप्राइज मिलने वाले है। आईए उन्हीं के बारे में बातचीत करते है।
बॉर्डर 2 का टीजर
सनी देओल के 68वें जन्मदिन के अवसर पर बॉर्डर 2 का पहला टीजर आने वाला है। जिसमें सनी देओल का पहली झलक हमे देखने को मिलेगा। पहले कहा जा रहा था कि सनी इस फिल्म में काफी तगड़े अवतार में दिखाई देंगे। बॉर्डर वन को जहां जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। वहीं बॉर्डर के दूसरे भाग को केसरी फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।
READ MORE: फिर तो मजा आ जाएगा… सनी देओल के फैंस के लिए खुशखबरी, गर्दा उड़ाने आ रही 3 एक्शन फिल्में
बाप का अनाउसमेंट टीजर
कल सनी देओल की मल्टीस्टारर फिल्म बाप का भी टीजर आने वाला है। कहा जा रहा है कि कल मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर सकते है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अहमद खान के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज हो सकती है।
READ MORE: फिर तो मजा आ जाएगा… सनी देओल की आने वाली हैं 6 फिल्में, एक्शन और इमोशन का मिलेगा डबल डोज
कोल किंग की घोषणा
गदर 2 की अपार सफलता के बाद फिल्म जगत में यह चर्चा थी कि अनिल शर्मा जल्द ही इसका तीसरा पार्ट लाएंगे। लेकिन अभी फिलहाल यह होता दिखाई नहीं दे रहा है। सनी ने गदर 3 को होल्ड में डाल दिया है। सनी ने अनिल की कोल किंग को हरी झंडी दे दी है। 19 अक्टूबर को सनी देओल की इस फिल्म की आधिकारिक घोषण हो जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी दिखाई दे सकती हैं।
