बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक नशेड़ी शिक्षक का वीडियो सामने आया है। जहां, शिक्षक ड्यूटी करने के बजाय शिक्षिका और बच्चों के सामने क्लास रूम में ही अपना शर्ट उतार कर बैठता हुआ दिखाई दे रहा है। शिक्षक पर आरोप है कि वह आए दिन ऐसे ही करता है। शराब में धूत होकर स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है।
मस्तूरी के ग्राम सोन का मामला
यह पूरा मामला जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम सोन का है। जहां के प्राइमरी स्कूल में विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप नाम का टीचर पदस्थ है। जिसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह 14 अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे पहले स्कूल के शिक्षकों से अभद्रता करता है। इतने में जब उसका मन नहीं भरा तो वह महिला शिक्षकों व बच्चों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी में बैठ गया।
READ MORE: छग में खूनी खेल: घर के बाहर सो रहे युवक की बेरहमी से हत्या, महिला को मारकर जंंगल में फेंका
घटना की वीडियो हुआ वायरल
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो सामने आते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।स्थानीय लोगों ने टीचर की कार्यशैली पर सवाल उठाए है। साथ ही उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। इधर, शिक्षा विभाग के अफसरों ने वायरल वीडियो की सच्चाई की जांच कर दोषी टीचर पर कार्रवाई करने की बात कही है।
देखें Video:-
