रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नशाखोरी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी राजनांदगांव विधानसभा में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है।
भाजपा पर साधा जमकर निशाना
भूपेश बघेल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अश्लीलता और नशा का ‘सुशासन। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति तार-तार हो चुकी है। कोई ऐसा शहर नहीं बचा है जहां अश्लीलता, हत्या, बलात्कार, डकैती, लूटपाट न हो।

नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा
भूपेश ने आगे कहा कि अब छत्तीसगढ़ नशा का गढ़ बन गया है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी खुद स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी राजनांदगांव विधानसभा में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है।
