गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से खोंगसरा से वापस पेंड्रारोड लौट रहे आरपीएफ का जवान सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में जवान की दर्दनाक मौत हो गई।
माजदा ने बाइक को मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय राम आसरे सरोज सोमवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान स्वराज माजदा ने बाइक को ठोकर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि जवान के सिर पर गंभीर चोट लगी। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत जवान को अस्पताल रेफर किया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृत जवान राम आसरे सरोज त्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रहने वाला था। आरपीएफ ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान के शव को उसके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
