‘यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि…’, गृह मंत्री विजय शर्मा ने देखी The Bengal Files, कहा- समाज को सोचने पर मजबूर करता है।

रायपुर। सिनेमाघरों में इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म द बंगाल फाइल्स रिलीज हुई है। जिसे फैंस कि ओर से ठीक ठाक रिस्पांस मिल रहा है। सिनेप्रेमियों के साथ सियासत की गलियारों में भी इस फिल्म की चर्चा हो रही है। इसी बीच प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ सर्व बंगाली समाज के साथ “The Bengal Files” फिल्म देखी। उन्होंने इस फिल्म को सच्चाई का आईना बताया।

फिल्म को सच्चाई का आईना बताया

गृह मंत्री विजय शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि आज रायपुर में छत्तीसगढ़ सर्व बंगाली समाज के साथ “The Bengal Files” फिल्म देखी। यह केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि सच्चाई का वह आईना है जो समाज को सोचने पर मजबूर करता है।

संस्कृति को गहराई से प्रभावित करती हैं

इस अवसर पर मेरे साथ पश्चिम बंगाल के काटाकोल विधानसभा के विधायक सुशांत घोष और बस्तर सांसद महेश कश्यप भी उपस्थित रहे। फिल्म देखते हुए हम सबने महसूस किया कि किस तरह इतिहास की घटनाएं समाज और संस्कृति को गहराई से प्रभावित करती हैं।

ऐसी फिल्में हमें न केवल अतीत से जोड़ती हैं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए भी चेतना जगाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *