बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक लापता बुजुर्ग का जला हुआ शव मिला है। बुजुर्ग तीन दिन से लापता था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी हुई थी। बीच जंगल में लापता बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जंगल में मिला शव
यह पूरा मामला जिले के पस्ता थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को देर रात सूचना मिली कि झालरिया गांव के जंगल में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लिया और परिजनों से उसकी शिनाख्त करवाई। जिसके बाद पुलिस हत्या औऱ आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की छानबीन में जुट गई।
छानबीन में जुटी पुलिस
छानबीन के दौरान परिजनों ने बुजुर्ग लंबे समय से बीमार थे और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। शुक्रवार को वे अचानक से घर से लापता हो गए। हमने उन्हें बहुत ढूंढा लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद हमने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट राजपुर थाने में दर्ज कराई।