रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की चर्चित फिल्म खारून पार रिलीज को तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को काफी ज्यादा इंप्रेस किया है। ऐसे में इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें है। फिल्म के मेकर्स इसे एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म के नाम पर प्रमोट कर रहे है। जिसका फायदा इसे कितना मिलेगा ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
खारून पार की राह आसान नहीं
Divyansh Singh और Sai Bharath की फिल्म खारून पार की राह आसान नहीं होने वाली है। इस फिल्म को कितने सिनेमाघरों में शोज मिलेंगे। यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि इसके आगे और पीछे कई बड़ी हिंदी और साउथ इंडियन फिल्में है। ऐसे में खारून पार को अच्छे रिव्यू लाने होंगे। अगर रिव्यू पॉजेटिव निकलती है तो ये फिल्म आराम से सिनेमाघरों में टिक सकती है।
वर्किंग डे में दिखाना होगा कमाल
खारून पार का असली खेल सोमवार को शुरू होगा। वीकेंड में अच्छी खासी कमाई करने के बाद इसे वर्किंग डे में भी अच्छे पैसे बटोरने होगें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसके ज्यादातर शोज 19 सितंबर को आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म बलिदानी राजा गुरू बालकदास को दिया जा सकता है।
वीकेंड में ला सकती है अच्छे नंबर
सिंगल स्क्रीन के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स की जनता को बांध कर रखना खारून पार के लिए बड़ी चुनौती है। अभी तक फिल्म के जितने प्रमोशन मटेरियल आए है, वो सारे अच्छे है। जिसका फायदा शुरूआती तीन दिनों में इस फिल्म को मिलेगा।