रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहु चर्चित फिल्म दंतेला को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सात दिन का समय बीत चुका है। शुरूआती सात दिनों में फिल्म को ठीक ठाक रिस्पांस मिला। 29 अगस्त को रिलीज हुई, इस फिल्म को रायपुर के श्याम टॉकीज समेत ज्यादातर सिंगल थियेटर से उतार दिया गया है।
वीकेंड में मिलेगा फायदा
इसी बीच फिल्म के कलाकारों ने आवाज उठाई। जिसके चलते अब इस फिल्म को रायपुर के लगभग सारे मल्टीप्लेक्स में एक-एक शोज मिले है। जिसका फायदा वीकेंड में इस फिल्म को जररू मिलने वाला है।
बता दें कि दंतेला को डॉ शांतनु पाटनवार ने डायरेक्ट किया है। जिसमें एवरग्रीन विशाल, राज दिवान, राया, अनिल सिन्हा, वीणा सेंद्रे, ज्योत्सना ताम्रकार जैसे कलाकार दिखाई दे रही है। सभी कलाकारों ने इस फिल्म में अपने कैरेक्टर के हिसाब से अच्छा काम किया है। निगेटिव रोल में राज और वीणा ने तगड़ा काम किया है।