किसकी होगी जीत और… Baaghi 4 और The Bengal Files के बीच छिड़ी जंग, किसको फायदा किसे नुकसान

Baaghi 4 Vs The Bengal Files: कल सिनेमाघर में टाइगर श्रॉफ की बागी 4 और विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों को लेकर भयंकर क्रेज़ी देखने को मिल रहा है। बागी 4 एक तरफ एक्शन पैक्ड पिक्चर होने वाली है।‌वहीं दूसरी और बंगाल फाइल्स बंगाल नरसंहार के ऊपर आधारित है। जिसे बड़े पर्दे पर विवेक बखूबी से उतारने का प्रयास करेंगे।

टाइगर श्रॉफ की बागी 4 को भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। इस फ्रेंचाइजी की लगभग सारी पिक्चरें सुपरहिट रही है। ऐसे में बागी फोर से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। फिल्म के ट्रेलर ने लोगों को काफी ज्यादा इंप्रेस किया था। ऐसे में इस फिल्म से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

वहीं दूसरी और विवेक अग्निहोत्री की बंगाल फाइल एस के ट्रेलर ने लोगों को काफी ज्यादा इंप्रेस किया है। यह फिल्म आईने दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं।‌ ऐसे में इस पिक्चर से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। विवेक की द कश्मीर फाइल और द ताशकंद फाइल्स जैसी फिल्में सफल रही है ऐसे में इस फिल्म से भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।

दोनों ही फिल्म का जानर अलग है। एक एक्शन पैक्ड है। वहीं दूसरी सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। ऐसे में दोनों फिल्म की अलग-अलग ऑडियंस है। कल रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि किसका पलड़ा भारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *