दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, मामूली विवाद में खून खराबा हो गया और एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक कोई और नहीं आसिफ कुरैशी निकला। आसिफ कुरैशी हिंदी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
जंगपुरा इलाके का मामला
यह पूरा मामला दिल्ली क़े जंगपुरा इलाके का है। जहां, घर क़े बाहर स्कूटी खड़े करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि देर रात मृतक ड्यूटी से लौटा था और अपने गेट पर स्कूटी खड़ी पाई। जिसको लेकर उसका पड़ोसी के साथ विवाद हो गया।
आरोपी अरेस्ट
बताया जा रहा है कि बात इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गई और पड़ोसियों ने गोली मारकर आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी। घटना रात 11 बजे के आस-पास की है। परिनजों ने तुरंत घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों नामज़द हत्यारोपी अरेस्ट कर लिए।