रायपुर। केन्द्र की मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी हैं। आवागमन को दुरुस्त करने के लिए 375 करोड़ की सौगात दी है। जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से ट्वीट करके दी है।
सीएम विष्णु देव साय ने लिखा कि आदिवासी अंचलों के लिए नई राह, नए अवसर! छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में 569.56 किमी सड़कों और 108 पुलों के निर्माण हेतु भारत सरकार द्वारा ₹375.71 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।
यह विकास कार्य खासतौर पर प्रदेश के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों और पीवीटीजी (PVTG) समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए न केवल बड़ा माध्यम बनेगी वरन् गांव-गांव तक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी।
छत्तीसगढ़ में विकास के इस नए उपहार के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हृदय से आभार।