बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के एक स्कूल में शिक्षिका की करंट लगने से मौत हो गई। शिक्षिका सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल करवा रही थी। म्यूजिक सिस्टम को चार्ज करते समय यह हादसा हुआ।
रुढ बांगर के प्राथमिक विद्यालय का मामला
यह पूरा मामला जिले के अनूपशहर के रुढ बांगर के प्राथमिक विद्यालय का मामला है। जहां, शिक्षिका की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षिका सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल करवा रही थी। म्यूजिक सिस्टम को चार्ज करते समय करंट की चपेट में आ गई और तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान शिक्षिका बबली तंवर की मौत से कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
