छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री मोना सेन का एक्सीडेंट, कार और बाइक में टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोना सेन (Mona Sen Accident) समेत तीन लोग घायल हो गए। उन्हें आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया। जहां, उनका इलाज जारी है। मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे।

कार और बाइक में टक्कर

यह पूरा मामला जिले के फरसगांव नेशनल हाइवे-30 का है। जहां, केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री मोना सेना सड़क हादसे (Mona Sen Accident) का शिकार हो गई। उनकी कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अभिनेत्री मोना और बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिक सूचना दी।

अस्पताल में इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। घायलों का फरसगांव अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि मोना सेन पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र के शोक (Mona Sen Accident) कार्यक्रम में शामिल होने फरसागुड़ा जा रही थी। इसी दौरान उनकी कार जैसे ही मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पम्प के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *