Mahavatar Narsimha Collection: साउथ मूवी ने मचाया गदर, बॉक्स ऑफिस में नरसिम्हा का तांडव जारी

Mahavatar Narsimha Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों महा अवतार नरसिम्हा धूम मचा रही हैं। धीमी शुरुआत लेने के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तबाड़तोड़ कलेक्शन करके दिखा रही हैं। हिंदी बेल्ट में इस फिल्म ने अलग लेवल का तूफान खड़ा किया है।

सिनेमाघरों में मचाया गदर

Mahavatar Narsimha Collection: अश्वनी कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म भक्त प्रहलाद और श्री हरि विष्णु के नरसिम्हा अवतार पर बेस्ड हैं। फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन डाले गए हैं जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। भगवान विष्णु का नरसिंह अवतार बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा रहा है।

5 दिनों में 20 करोड़ कमाए

Mahavatar Narsimha Collection: शुरुआती 5 दिनों में ही इस फिल्म ने 20 करोड़ का आंकड़ा केवल हिंदी मार्केट से ही पार कर लिया है। ‌ हिंदी के साथ-साथ तमिल तेलगु कन्नड़ और मलयाली भाषा में भी इस फिल्म को गजब का रिस्पांस मिल रहा है। ‌ मार्क्स जल्द ही इसका दूसरा पार्ट लाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *