बिलासपुर। जिला प्रशासन ने सड़क हादसे में गौवंशों की हुए मौत के बाद बड़ा फैसला लिया है। पूरे जिले में धारा 163 लागू दिया गया है। अब हादसे के लिए मवेशियों के मालिक जिम्मेदार होगे। अपने मवेशियों को सड़क पर खुला छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा।
गौ रक्षकों में भारी आक्रोश था।
इसका आदेश कलेक्टर के निर्देश पर सभी एसडीएम ने जारी किया है। आपको बताते चले कि बीते दिनों में अज्ञात वाहन ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर 26 गायों को कुचला दिया था। इस भीषण हादसे में 25 मवेशियों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों और गौ रक्षकों में भारी आक्रोश था।
गौ रक्षकों ने पुलिस और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब पशुओं को सड़कों छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी
