रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने बलौदाबाजार स्थित शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के दीक्षारम्भ समारोह में छात्राओं के लिए 3.25 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 52.70 लाख रुपये से बने अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण, 2.72 करोड़ रुपये लागत वाले छात्रावास भवन का भूमिपूजन, स्मार्ट क्लासरूम, कॉन्फ्रेंस हॉल और हाई मास्क लाइट की घोषणा की।
रजिस्ट्री कार्य स्थानीय स्तर पर संभव
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने मंत्री ने छात्राओं से संघर्ष और दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्राचार्य और बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं। वहीं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने पुसौर में उप पंजीयक कार्यालय का शुभारंभ किया, जिससे अब रजिस्ट्री कार्य स्थानीय स्तर पर ही संभव होगा। यह कार्यालय 65 प्रकार की रजिस्ट्री सेवाएं देगा और पारदर्शिता व सुविधा सुनिश्चित करेगा।
9000 आवास स्वीकृत
मंत्री ओ. पी. चौधरी ने जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि पुसौर ब्लॉक में 9000 आवास स्वीकृत हुए हैं और रजिस्ट्री में 10 सुधार लागू किए गए हैं। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।
