‘जलवायु परिवर्तन दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती…’, CM साय का बड़ा बयान, बोले- मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़…

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 47,000 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है। इनमें कई लाइनें प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से गुजरेंगी, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति और उत्पादों की ढुलाई आसान होगी और उद्योगों की लागत में भी कमी आएगी।

सीएम साय ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन यह उन उद्योगों के लिए अवसर भी है जो हरित ऊर्जा को अपनाएँगे। मुझे गर्व है कि छत्तीसगढ़ देश के उन अग्रणी राज्यों में है जिसने इस दिशा में पहल की है। यहाँ ग्रीन स्टील के उत्पादन में हाइड्रोजन के उपयोग की शुरुआत हो चुकी है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प के अनुरूप, हमारी सरकार ने विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य तय किया है। इस दिशा में अंजोर विजन डॉक्युमेंट हमारा स्पष्ट रोडमैप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *