रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजधानी में अनेक बार गोलियां चल गई हैं, हत्याएं रोज हो रही हैं लेकिन सरकार ने SP तो बदल दिया लेकिन IG क्या कर रहे हैं ?
IG मुख्यमंत्री से ऊपर हो गए
भूपेश बघेल ने कहा कि उनके रहते बलौदाबाजार में कलेक्टोरेट जल गया, रोज कितनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। IG मुख्यमंत्री से ऊपर हो गए हैं, अधिकारियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वो ना मुख्यमंत्री कार्यालय को कुछ समझते हैं और ना ही गृहमंत्री कार्यालय को।
ED केवल विपक्षी नेताओं के लिए है क्या ?
भूपेश ने आगे कहा कि हमारे समय DMF मामले में खूब हल्ला किए और ED तक ने इसकी जांच की, EOW ने भी जांच की। अब उन्हीं की पार्टी के नेता, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया है तो सरकार को संज्ञान में लेते हुए यह मामला ED को सौंपना चाहिए।
