बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा (Balrampur Road Accident) हो गया है। जहां तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और बारिश के चलते हुई फिसलन में फिसलकर गिर गई। यह हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बाइक सवार की तड़प-तड़पकर मौत
यह पूरा मामला जिले (Balrampur Road Accident) के रामानुजगंज में नेशनल हाइवे 343 का है। जहां, बाइक में सवार होकर एक युवक अपने गंतव्य की ओ जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक चोर पहरी के पास अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक बुरी तरह घायल हो गय और मौके पर ही तड़प-तड़पकर उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही (Balrampur Road Accident) पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है।
