ये क्या था भाई…! War 2 का Trailer देखकर सिर घूम जाएगा, फैंस बोले- ये लेंगे रजनी की फिल्म कुली से पंगा

War 2 Trailer Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतिक्षित फिल्म वार 2 का ट्रेलर आ गया है। पहली फिल्म की तरह इसमें भी एक्शन कूट-कूटकर डाला गया है। ऋतिक रोशन की एनर्जी और जूनियर एनटीआर के डॉयलाग इस ट्रेलर की जान है। इस बार ऋतिक देश को बचाने के लिए एक खतरनाक मिशन में जाने वाले है। जिसमें पल-पल जान का खतरा है।

ऋतिक और एनटीआर में टक्कर

War 2 Trailer Review: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को ट्रेलर में ऋतिक के बराबर रोल दिया गया है। यह दूसरी बार है जब एनटीआर किसी फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे है। इससे पहले उन्होंने अपनी ट्रिपल रोल वाली एक तेलुगु फिल्म में खलनायक का रोल प्ले किया था। उनके एक्शन सीन्स बवाल लग रहे है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्म बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है।

अयान मुखर्जी ने किया डायरेक्ट

War 2 Trailer Review: वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनन्द ने डॉयरेक्ट किया था। वार काफी ज्यादा सफल रही। अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है। जिसे भारी भरकम बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म को पंद्रह अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

रजनी से लेंगे पंगा

War 2 Trailer Review: वार 2 का क्लेश रजनीकांत की कुली फिल्म के साथ होने जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 25 जुलाई को आने वाला है। फिल्म का ट्रेलर डिसाइड करेगा तो इसकी ओपनिंग कैसे लगेगी। कुली और वॉर 2 के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन देखने को मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *