रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की तड़प- तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके के सनसनी फैल गई।
यह पूरा मामला जिले के रायगढ़ रेलवे स्टेशन का है। जहां एक महिला अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान वो ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। आस पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई हैं।
