सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने फिल्म किंग को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को भारी भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है। शाहरुख खान इस फिल्म में एक खूंखार गैंगस्टर का रोल प्ले करने वाले हैं। इस फिल्म के लिए के लिए वह भारी भरकम फीस भी चार्ज कर रहे हैं।
शाहरुख की फिल्में में मेन विलेन के रोल में अभिषेक बच्चन दिखाई देने वाले हैं। अमन वर्मा, विक्रांत मैसी, सुहाना खान के साथ साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं। किंग शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने वाली हैं।
इस फिल्म का निर्देशन बैंग बैंग और वार जैसी धांसू एक्शन फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन्द कर रहे है। उनकी इस फिल्म का बजट 300 करोड़ से भी ज्यादा का बताया जा रहा है। एक्टर डायरेक्टर ने साथ में पठान जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है। ऐसे में किंग से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।
